January 23, 2025

छात्राओं ने कहा सर क्लास में करते है गंदी बाते, हम स्कूल नही जाएंगे

New Delhi/Alive News : मुरादाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां छात्रों ने अपनी मां से कहा कि हम स्कूल नहीं जाएंगे, सर क्लास में गंदी, गंदी बातें करते हैं। वे शरीर से भी छेड़छाड़ करते हैं। लेकिन उस समय अभिभावक समझते थे कि उनकी बेटियां स्कूल जाने के नाम पर केवल बहाना बना रही हैं। लेकिन अभिभावक इससे अनजान थे कि स्कूल में गुरु नहीं बल्कि गुरु घंटाल इश्तियाक किताबों से हटकर एक गंदा चैप्टर पढ़ाता है। आरोपी शिक्षक इश्तियाक दो वर्षों से अपने गंदे चैप्टर को पढ़ाई के दौरान पढ़ाता था। उसको अपने अंजाम का पता नहीं था लेकिन जब उसकी करतूतों का भांडा कमालपुरी ढकिया मार्ग स्थित जूनियर हाईस्कूल में फूटा तो लोगों की समझ में आ गया कि इश्तियाक गुरु नहीं कुछ और भी है।

परेशान अभिभावकों के समूह ने शिक्षक की शिकायत की तो अन्य शिक्षकों ने उससे दूरी बना ली। गांव की सहमी छात्राओं ने गुरु घंटाल के बंद चैप्टर के पन्नों को खोलना शुरू कर दिया है। प्यार का ककहरा पढ़ाने वाला इश्तियाक अभी भी फरार चल रहा है।

इसके पहले आरोपी मूंडापांडे स्थित एक स्कूल में तैनात था। पुलिस भले ही आरोपी शिक्षक को पकड़ने में देर लगा रही है लेकिन उसकी करतूत कई गांव के लोगों ने पकड़ ली है। अन्य स्कूलों के शिक्षक भी अनुदेशक इश्तियाक का नाम लेने से परहेज कर रहे हैं।