February 1, 2025

पिता की कविता चुराने वाले का किया, तो निर्वस्त्र तस्वीरें की पोस्ट

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दमदम थाना क्षेत्र में पिता द्वारा लिखी कविताओं को चुराकर दूसरे के नाम से पोस्ट करने का विरोध करने पर युवती की फर्जी निर्वस्त्र तस्वीरें व उसका मोबाइल नंबर फेसबुक पर डालकर उसे कॉल गर्ल कह दिया गया। पीड़िता ने दमदम थाने के साथ ही कोलकाता पुलिस मुख्यालय की साइबर अपराध शाखा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की लिखी कविताएं कुछ दिनों से फेसबुक पर किसी दूसरे के नाम से पोस्ट की जा रही थीं। उसने फेसबुक के जरिये ही इसका विरोध किया। इसके बाद फेसबुक से उसकी तस्वीरें लेकर उसे सुपर इंपोज कर वायरल कर दिया गया।

उसमें निर्वस्त्र तस्वीरों के साथ ही उसका मोबाइल नंबर और घर का पता तक डाल दिया गया है। इसके बाद से उसके मोबाइल नंबर पर गंदे-गंदे प्रस्ताव आ रहे हैं। मान-सम्मान बचाने के लिए उसने खुद को घर में नजरबंद कर लिया है।