December 20, 2024

जिले में 21 दिसंबर को आयोजित होगी हाई कोर्ट में रिक्त पड़े ड्राइवर पदों की परीक्षा

Faridabad/Alive News: नोडल अधिकारी पंकज सेतिया ने बताया कि जिले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में रिक्त पड़े ड्राइवर के पदों के लिए 21 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर लिया हैं। नोडल अधिकारी पंकज सेतिया ने बताया कि परीक्षा के लिए फरीदाबाद जिला में लगभग एक हजार परीक्षार्थी भाग ले रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा 21 दिसंबर की सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के विपरीत प्लॉट नंबर-17, सेक्टर 20 बी में अदानी गैस लिमिटेड के पास की जाएगी। जहां यह परीक्षा का सेंटर बनाया गया है।