April 20, 2025

पुलिस की पाठशाला में गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के आदेशानुसार और पुलिस उपायुक्त, यातायात के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर मेवला महाराजपुर अंडरपास और कट पर गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों को जागरूक किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत गलत दिशा में वाहन चलाने से होने वाली गंभीर सड़क दुर्घटनाओं, स्वयं की व दूसरों की जान को खतरे में डालने जैसे खतरों के बारे में लोगों को समझाया गया। सभी चालकों से अपील की गई कि वे नियमों का पालन करें और गलत दिशा में वाहन न चलाएं।

इस अवसर पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय पार्षद एवं मेवला महाराजपुर गांव के नागरिकों ने भाग लिया। गोष्ठी में सभी को यातायात नियमों की महत्ता के बारे में बताया गया और उनसे अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने स्तर पर क्षेत्रवासियों को जागरूक करें और पुलिस का सहयोग करें।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और हम सब मिलकर ही दुर्घटना-मुक्त फरीदाबाद की दिशा में कार्य कर सकते हैं।

फरीदाबाद पुलिस का यह अभियान, “पुलिस की पाठशाला”, सड़क पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।