April 27, 2024

जिला प्रशासन ने तीन संस्थाओं के प्रस्तावों को दी मंजूरी

Faridabad/Alive News : नगराधीश पुलकित मल्होत्रा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन को भेजे गए विभिन्न प्रस्तावों का जायजा लिया गया। बैठक में तीन संस्थाओं गूंज NGO, सर्वोदय फाउंडेशन एवं मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को चुना गया। गूंज NGO जिले के 2 गांवों के सभी आंगनवाडी केन्द्रों के लिए दरी, आसन, बच्चों के लिए खिलौने, लाइब्रेरी तथा स्कूल बैग दिए जायेंगे। सर्वोदय फाउंडेशन पन्हेरा खुर्द तथा पन्हेरा कलां गाँव के 5 आंगनवाडी केंद्र जो सरकारी भवन में है उनकी टूट-फूट को ठीक करवाने का तथा मरम्मत का कार्य करवाएंगे तथा ई-क्लिनिक भी शुरू करेंगे।

मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर SAM बच्चों के लिए Low Cost Recipe with Local available food एवं सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण का कार्य करेंगे। मीटिंग में करण कपूर सीएमजीजीए, मीनाक्षी चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, गीतिका सभरवाल, जिला संयोजक, पोषण अभियान एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।