May 13, 2024

बसंतरास में नजर आया राधा और कृष्ण का अभिसार

Faridabad/Alive News: मणिपुर राज्य से आए इंबोचा मुतेई व उनकी टीम ने बसंतरास लोकनृत्य की मनभावन प्रस्तुति चौपाल के प्रमुख मंच पर दी। इस नृत्य में श्रीकृष्ण का रास देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कुंज में रात के समय कृष्ण अपने गोपियों के संग नाचते-नाचते जब उन्हें भक्ति के रंग में डूबो देते हैं तो अबीर और गुलाल भी उड़ने लगा।

इंबोचा मुतेई ने बताया कि वसंत ऋतु में पंचमी व पूर्णिमा के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण जब गोपियों के संग रास करते हैं, उसी की प्रस्तुति वसंतरास के रूप में कलाकार मंच पर दिखाते हैं। इस नृत्य की विशेषता यह है कि इसमें कृष्ण अभिसार और राधा अभिसार दोनों को बड़ी खूबसूरती व मिठास से पेश किया जाता है।

कुंज में रात के समय कृष्ण अपने गोपियों के संग नाचते-नाचते जब उन्हें भक्ति के रंग में डूबो देते हैं तो अबीर और गुलाल भी उडऩे लगता है। लोकनृत्य में बिंद्योशरी, सनाथोई, लूसी, रोमी, विक्टोरिया, जैलिश, मिलोरी व मीनाक्षी ने अपनी भाव-भंगिमाओं से दर्शकों को मोहित कर दिया।