December 24, 2024

नवनियुक्त निगम आयुक्त के समक्ष ठेकेदारों ने रखी अपनी समस्या

Faridabad/Alive News: कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चन्द्रभान त्यागी के नेतृत्व में सभी पदाकारी और मेम्बरो ने मिलकर नवनियुक्त निगम आयुक्त जितेंदर दहिया का उनके कार्यालय में जाकर बुक्के देकर उनका स्वागत किया और तथा निगम आयुक्त के कार्यालय में कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चन्द्रभान त्यागी ने ठेकेदारों की समस्याओं से निगमायुक्त को अवगत कराया।

निगमायुक्त ने निगम में कार्यरत सभी ठेकेदारों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यूनियन के प्रधान चन्दर भान त्यागी , उपप्रधान रामबीर सिंह रावत,जनरल सेक्रेटरी गुरबचन सिंह, जॉइंट सेक्टरी उमेश कुमार, केशियर बिशन कुमार, तथा सुभाष सांगवान, रमेश कुंडू, पवन जून, दीपक जुलका, विकास, टेक चंद, मुन्ना लाल,राजेंदर, जावेद, प्रेम कपूर, महेश नलवा, दीपक भारद्वाज, राजेश बंसल, अमर सिंह,जितेंदर, हुक्म सिंह,शाबूदिन, ओमबीर खटाना, अनिल दाढ़वाल, गिर्राज मुदगईल, राजपाल, रवि कुमार, अजयपाल, राजेंदर, आदि ने मौजूद रहे।