December 25, 2024

पार्टी में रोटी के लिए हलवाई को दाग दी गोली, आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: तिगांव थाना प्रभारी दलबीर सिंह व उनकी टीम ने एक सप्ताह पहले अमीपुर फार्म हाउस में हलवाई पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजय कुमार तथा विकास उर्फ रविंद्र का नाम शामिल है। आरोपी संजय बुलंदशहर तथा आरोपी विकास मेरठ एरिया का रहने वाला है।

31 मई को अमीपुर सैनिक फार्म हाउस तिगांव में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें हलवाई प्रवेश कुमार को खाना बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। रात करीब 8 बजे आरोपी संजय जो फार्म हाउस में केयरटेकर का काम करता है खाना लेने के लिए आया था। उसने हलवाई से 10-12 आदमी का खाना पैक करने के लिए कहा जिसपर हलवाई ने सब्जी पैक कर दिया और रोटी के लिए थोड़ी देर इंतजार करने के लिए कहा जिस पर आरोपी संजय को गुस्सा आ गया।

पिस्तौल से हलवाई पर फायर कर दिया जिसमें हलवाई के पैर में गोली लगी थी। आरोपी वारदात के पश्चात अपने साथियों के साथ गाड़ी लेकर फरार हो गया। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उसकी शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास व अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जिस हथियार से फायरिंग की गई थी वह पिस्टल विकास उर्फ रविंदर की थी और उसके पास उसका लाइसेंस भी था परंतु उसने उसका गलत उपयोग किया और इसे संजय को दे दी जिसने हलवाई पर फायरिंग की थी। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।