April 21, 2025

शहर में रामलीला के लिए बना सबसे अलग मंच

Faridabad/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी एम ब्लाक-5 नम्बर में आज मेघनाथ व अगंद संवाद का अभ्यास करवाया गया। कलाकार अपने अभिनय के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे हैं इसलिये मंच भी सजा रहे हैं और अभ्यास भी।

मेघनाथ का अभिनय कर रहे परवीन बत्तरा ने अपनी क्रोधित आवाज़ पर जोर दिया और एक एक संवाद चबा कर बोला, इसी तरह अंगद बने राजीव खरबंदा ने पांव जमाने के अपने संवादों से कलाकारों का दिल जीत लिया। र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि अभ्यास के अंतिम सत्र में हम कलाकारों की बारीक कमियों को दूर कर रहे हैं।

इस बार हमारी रामलीला का मुख्य आकर्षण अलग-अलग अंदाज़ के दरबार का सजा होना होगा। हमने वर्षों पुरानी पर्दों की प्रथा से ऊपर ऊठकर आज के आधुनिक युग के पर्दों का उपयोग किया है जोकि शहर के किसी भी मंच पर पहली शुरूआत होगी। इस बार के इलेक्ट्रोनिक बाण भी अलग अंदाज़ में होगें जिससे युद्ध आधुनिक युग का दिखेगा ।