November 16, 2024

शहर में दिव्यांगजनों के लिए लगेगा विशाल महाशिविर

Faridabad/Alive News : दिव्यांगजनों के उत्थान एवं कल्याण की दिशा मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के सहयोग से हरियाणा दिवस के स्वर्ण जयंती के अवसर पर फरीदाबाद मे लगाये जा रहे विशाल शिविर के संदर्भ मे विभाग के प्रधान सचिव अमित झा ने सुरजकुंड स्थित राजहंस मे अधिकारियों के साथ बैठककर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होने निर्देश दिये कि इस महाशिविर के आयोजन से पूर्व रैडक्रास द्वारा एलिमको के सहयोग से जिले मे जाचं माप शिविरो का आयोजन किया जाये ताकि इस महा शिविर मे दिव्यांगजनों को उनकी जरुरतों के अनुसार कृत्रिम अंग, कैलीपर, बैशाखी, व्हील चेयर, बैठरी चालित तिपहिया साईकिल, कान की सुनने की मशीन, नेत्रहीनों विघार्थियों हेतु टैबलेट, ब्रैल किट, स्मार्ट केन, मोबाईल सहित दिव्यांगजनों को लोन इत्यादी प्राप्त हो सके।

उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिये कि इस रैडक्रास द्वारा लगाये जाने जाचं माप शिविरों मे अधिक से अधिक दिव्यांगजनों तक पहुचाने हेतु अपने अपने माध्यम से प्रचार प्रसार करने के आदेश दिये। इस बैठक मे उपायुक्त फरीदाबाद चन्द्र शेखर के अतिरिक्त उपायुक्त मेवात एवं पलवल, अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद जितेन्द्र दहिया, सचिव रैडक्रास फरीदाबाद डीआर शर्मा, सचिव रैडक्रास पलवल बिजेन्द्र सिह, एवं जिला कल्याण अधिकारी फरीदाबाद, पलवल मुख्य रुप से उपस्थित थे।