January 23, 2025

हरियाणा में 47 बड़ी परियोजनाओं की गलत प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने पर मुख्य सचिव ने स्थानीय अफसर को जमकर लगाई लताड़

Faridabad/Alive News: हरियाणा में चल रहे करीब 47 नई बड़ी परियोजनाओं की मुख्य सचिव संजीव कौशल ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक अफसर ने मुख्य सचिव को परियोजनाओं की गलत प्रोग्रेस रिपोर्ट दी। जिस पर सचिव संजीव बिगड़ गए और उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव कौशल ने शहरी स्थानीय निकाय के प्रशासनिक सचिव को निर्देश दिए कि मुख्यालय स्तर और फील्ड कार्यालयों में कार्य प्रणाली को दुरुस्त किया जाए। मुख्य सचिव ने अफसरों को निर्देश दिए कि अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर ऐसी बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें, ताकि इनके क्रियान्वयन में देरी न हो। साथ ही कॉन्ट्रैक्टर को भी परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए जाएं।

हरियाणा की बड़ी परियोजनाओं के काम में तेजी लाने के लिए प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिए सब कमेटी बनाने के मुख्य सचिव ने निर्देश दिए। इस सब कमेटी में उस परियोजना से संबंधित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने के लिए भी मुख्य सचिव ने हिदायत दी। समीक्षा बैठक में प्रशासनिक सचिव भी उपस्थित रहे।

ग्रेटर फरीदाबाद में बनना है दूसरा आईसीसी
संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा में बनने वाले पहले इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर(आईसीसी) को लेकर दूसरी जगह बने इस प्रकार के सेंटर का बारीकी से अध्ययन किया जाए। साथ ही उनकी व्यवहार्यता का भी मूल्यांकन किया जाए। फरीदाबाद के सेक्टर- 78 में आईसीसी बनाया जाना है।

एनओसी प्रक्रिया को जल्द करे पूरा
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में केंद्र सरकार, रेलवे, डिफेंस या अन्य विभागों से एनओसी की आवश्यकता है, तो इसके लिए सभी प्रतिनिधियों के साथ जल्द एक बैठक कर एनओसी लेने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। NOC के कारण परियोजनाओं में अनावश्यक देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तीन चरणों में बनेंगे 12 रेनीवेल
बैठक में फरीदाबाद महानगरीय प्राधिकरण की भी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। फरीदाबाद में पानी की आपूर्ति व उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 12 रेनीवेल बनाए जाने हैं। पहले चरण में 3 रेनीवेल बनेंगे, जिनके लिए टेंडर किया जा चुका है और जल्द ही कार्य आवंटित किया जायेगा। दूसरे चरण में 4 और तीसरे चरण में 5 रेनीवेल बनाए जाएंगे।