November 25, 2024

महिला आयोग की चेयरमैन ने किया प्रोटेक्शन होम का निरीक्षण

Faridabad/Alive News : महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने गुरुवार को जिला पुलिस लाईन स्थित प्रोटेक्शन होम का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रोटेक्शन होम में रह रहे जोड़ों से मुलाकात की और उनसे समस्याओं की जानकारी ली।

इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने बताया कि प्रोटेक्शन होम में मौजूदा समय में तीन जोड़े रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रोटेक्शन होम में बहुत कम समय के लिए जरूरतमंद युवक-युवतियों को आश्रय दिया जाता है। इस दौरान यहां पिछले ढाई वर्ष से रह रही एक युवती को नारी निकेतन भेजने के लिए कहा ताकि वह वहां कोई कोर्स इत्यादि कर सके। इस पर युवती ने कहा कि उसे उसके ससुराल भेजने की अनुमति दी जाए। इस पर महिला आयोग की चेयरमैन ने आईओ को निर्देश दिए कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई करे।