February 24, 2025

महाराणा प्रताप भवन में धूमधाम से मनाई जाएगी महापुरूषों की जयंती

Faridabad/Alive News : रविवार को बल्लभगढ़ स्थित महाराणा प्रताप भवन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाने को लेकर एक बैठक बुलाई गई। जिसमें जिला पलवल और फरीदाबाद के राजपूत समाज के सभी संगठनों और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में शामिल लोगों ने पलवल स्थित महाराणा प्रताप भवन में 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती और 5 जून को सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाने का फैसला लिया गया।

राजपूत सभा की बैठक में एडवोकेट कमल तंवर को सक्रिय राजनीति के लिए प्रेरित करने के बाद समर्थन देते हुए समाज के प्रबुद्ध लोग।

बैठक में राजपूत समाज के विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित लोगों ने भी अपने विचार रखे और समाज का समर्थन मांगा। सभा में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने एडवोकेट ठाकुर कमल सिंह तंवर को सक्रिय राजनीति करने के लिए प्रेरित किया और समर्थन भी दिया।

इस अवसर पर राजपूत समाज के अनेक गणमान्य लोग ठाकुर हरेंद्र पाल सिंह राणा, क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ के मौजूदा प्रधान प्रताप भाटी व पूर्व प्रधान राजेश रावत, विश्व क्षत्रिय परिषद के धनंजय सिंह भदौरिया, क्षत्रिय मंच के रत्नाकर, युवा राजपूताना संगठन के अनिल गौड़, दीपक भाटी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वीरेंद्र गौड़, क्षत्रिय सभा के एस.एस तंवर, एडवोकेट के.एस भाटी, एडवोकेट जय प्रकाश भाटी, आम आदमी पार्टी से हरेंद्र भाटी, विनोद भाटी व कांग्रेस पार्टी से वंदना राजपूत, ठाकुर सूरजपाल भूरा, कुशल ठाकुर, धर्मपाल सरपंच असावटी इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।