December 21, 2024

शौकिया तौर पर अपने साथ पिस्तौल लेकर घूम रहा था आरोपी, गिरफ्तार कर भेजा जेल

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दिलशाद है जो फरीदाबाद के पल्ला गांव का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के नंगला एरिया में रह रहा था। आरोपी को काबू करके थाना आदर्श नगर लाया गया जहां उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने बताया कि वह ड्राइवर की नौकरी करता है और उसका पुराना गांव पल्ला है।

यह पिस्तौल वहीं के एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था और इसे शौक के लिए अपने पास रखता था। पुलिस द्वारा अवैध पिस्तौल कब्जे में लेकर आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।