January 22, 2025

दुकान का ताला तोड़ कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन रिपेयर की दुकान का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मनोज और सोयदुल का नाम शामिल है।

आरोपी मनोज सराय ख्वाजा का तथा आरोपी सोयदुल ग्रीन वैली सोसायटी का रहने वाला है। आरोपी दोनों दोस्त हैं। सराय टोल प्लाजा के पास से थाना सराय ख्वाजा के चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने सराय फाटक भास्कर कंपनी के पास एक दुकान का ताला तोड़ दुकान से औजार और कबाडे का सामान चोरी किया था। आरोपियों से चोरी की एक अन्य वारदात का खुलासा हुआ।