February 25, 2025

लड़की अपहरण मामले में फरार चल रहा आरोपी काबू

Faridabad/Alive News : पुलिस ने लड़की के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पलवल के नयागांव के रहने वाले मोहित के रूप में हुई है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 22 जुलाई को एक लड़की का अपहरण करने की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी धीरज व रविंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग तीन कुल्हाड़ी व इटियोस गाड़ी बरामद की जा चुकी है।

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना पर रेडकर आरोपी के घर नयागांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहले भी क्राइम ब्रांच टीम ने 5/6 बार रेड की। आरोपी पर पहले भी थाना छायंसा में एक अन्य अपहरण का मामला दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में एक देसी पिस्टल जिंदा रोल के साथ व खाली खोल बरामद हुआ है।