May 3, 2024

26 अप्रैल से होंगी टर्म 2 की परीक्षाएं , ‘कंपलीट’ डेटशीट और एग्जाम पैटर्न के लिए पढ़िए खबर

New Delhi/Alive News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के दो चरणों में आयोजन के कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे चरण यानि टर्म की परीक्षाओं के शुरू होने की तारीख घोषित कर दी गई है।
बोर्ड द्वारा बुधवार, 9 फरवरी को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, टर्म 2 के थ्योरी एग्जाम का आयोजन 26 अप्रैल 2022 से किया जाएगा। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि 10वीं और 12वीं दोनो कक्षाओं के लिए सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड एग्जाम 2022 का आयोजन इस तारीख से किया जाएगा।

हालांकि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई 10वीं टर्म 2 डेटशीट 2022 और सीबीएसई 12वीं टर्म 2 डेटशीट 2022 अभी जारी नहीं की गई है। बोर्ड की सूचना के अनुसार कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 2 परीक्षाओं के लिए कंपलीट डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी। इसके साथ ही, बोर्ड ने कहा सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट 2022 को आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा, जहां से स्टूडेंट्स को परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करना होगा।

दूसरी तरफ, सीबीएसई द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दो चरणों वाली इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत पहले चरण टर्म 1 परीक्षाओं के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे गए थे। वहीं, कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 2 परीक्षाओं के एग्जाम पैटर्न के लिए परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की तरफ से जारी सीबीएसई के नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा में बोर्ड द्वारा पहले जारी सैंपल पेपर के अनुसार क्वेश्चन पूछे जाएंगे।