January 23, 2025

साइबर क्राइम के जरिए ठगे दस हजार रुपये

Palwal/Alive News : साबइर क्राइम के जरिए एक व्यक्ति के खाते से दस हजार रुपये निकाल लिए गए। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ के अनुसार शेखपुर गांव निवासी कन्हैया लाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 13 मार्च को उसके खाते से दस हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित को इस बात का पता तब चला जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।