January 23, 2025

नशा तस्करी करने वाला दस हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू है। आरोपी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के गांव अट्टा गुजरान का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना सेक्टर 58 के नशा तस्करी के मामले में सेक्टर 12 से गिरफ्तार किया है। आरोपी विकास उर्फ कानिया को 10.100 किलोग्राम गांजा पत्ती सप्लाई किया था। जिसे क्राइम ब्रांच टीम की टीम ने 3 मार्च को गांजा सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। हरकी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।