January 22, 2025

सर्वोत्तम स्कूल में तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया

Faridabad/Alive News: नंगला एनक्लेव पार्ट-2 स्थित सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल में शनिवार को तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

नर्सरी से लेकर छठी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इनमें मुख्य रूप से मेहन्दी, डांस, पेन्टिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया।

महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के डायरेक्टर एवं शिक्षाविद रामधारी कौशिक और प्रिंसिपल उमा शर्मा पहुंचे।

स्कूल के मैनेजर शालीन कौशिक ने बताया कि हरियाणा में तीज पर्व का अपना एक अलग महत्व है। तीज पर्व हरियाली और रंगो का प्रतीक है। स्कूल में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों में संस्कृति के प्रति भाव उत्पन्न होते है और उन्हें अपने त्यौहारों के बारे में जानने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्राइज देकर पुरस्कृत किया।