January 21, 2025

डीएवी स्कूल में आयोजित हुआ शिक्षक दिवस समारोह, पढ़िए

Faridabad/Alive News: डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, सेक्टर -49 के प्रांगण में सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन जी के जन्मोत्सव को शिक्षक दिवस के रूप में बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वरीय वंदना से किया गया।

कार्यक्रम को विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने संचालित किया। प्रधानाचार्य राजन गौतम ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस का महत्त्व समझाते हुए शिक्षकों का सम्मान करने और डॉ. राधा कृष्णन के पद चिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के एक विद्यार्थी ने डॉ. राधाकृष्णन की भूमिका निभाते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

विद्यार्थियों द्वारा गुरु वंदना से संबंधित नृत्य और गीत प्रस्तुत किए, जिन्होंने कार्यक्रम का समा बाँध दिया। विद्यार्थियों ने बचपन के दिनों को याद करते हुए एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसने सभी को अपना बचपन याद दिला दिया। विद्यालय में इस अवसर पर उन सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने इस विद्यालय में अपने 25 वर्ष और उससे अधिक के कार्यकाल को पूरी लगन और निष्ठा से पूर्ण कर लिया है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण खेल प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों की बचपन की तस्वीर से वर्तमान समय के अध्यापक को पहचाना था ,यह बहुत ही मनोरंजक गतिविधि रही इसमें सभी ने बहुत आनंद लिया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने सभी कक्षाओं में शिक्षक की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम को एक नया रूप देते हुए विद्यालय द्वारा शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनेक खेल प्रतियोगिताएँ रखी गईं जिनका सभी अध्यापकों ने बहुत आनंद उठाया। इसके साथ ही संगीत विभाग और शिक्षकों द्वारा खूबसूरत गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रस्तुत गीत रहा जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह एक यादगार दिवस रहा।