January 22, 2025

ढाई महीने से परेशान टीबी रोगियों का फूटा गुस्सा, बीके अस्पताल में किया हंगामा

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के टीबी रोगियों को ढाई महीने से दवाई नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से मरीजों ने परेशान होकर चिकित्सा कार्यालय में हंगामा खड़ा कर दिया है। वहीं कुछ लोग बीके अस्पताल के चक्कर काटने में लगे हुए हैं। देखा जाये तो ऐसे में लोगों का रोष भी बढ़ता ही जा रहा है।

सभी लोग इकठ्ठा होकर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अधिकारी व उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ऋचा बत्रा व डॉ. हेमंत गोयल के कार्यालय पहुंच गए। लोगों के पहुंचने से पहले ही डॉ हेमंत गोयल वहां से गायब हो गए। ऐसे में टीबी रोगी डॉ विनय गुप्ता के कार्यालय पहुँच गए। इस दौरान टीबी रोगी काफी देर तक कार्यालय में बैठे रहे। उनके नहीं आने पर वापस लौट गए।

वर्ष 2025 तक टीबी को समाप्त करने लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी सरकार के लक्ष्य को पलीता लगाने में लगे हुए हैं। ढाई महीने से रोगियों दवा कमी बनी हुई है। पिछले दिनों रोगियों के हंगामा करने के दवा मंगवा दी थी। वह स्टाक 10 दिन में ही समाप्त हो गया। जिससे अब रोगी परेशान हो रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे दीपक ने बताया ढाई महीने से दवा की समस्या बनी हुई है। अब कुछ दिन पहले 10 दिन की दवा उपलब्ध कराई गई थी। अब वह भी समाप्त हो गई है। अधिकारियों से दवा के बारे में पूछने जाओ, तो दावा खत्म होने की बात कहकर वापस भेज देते हैं। इस संबंध में अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई।