January 23, 2025

टाटा स्टील ने विकास भाटिया को किया बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड से सम्म्मानित

Faridabad/Alive News : टाटा स्टील के फरीदाबाद मिनी डिस्ट्रीब्यूटर विकास भाटिया को टाटा स्टील द्वारा बेस्ट परफारमेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत वर्ष से टाटा स्टील के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने हिस्सा लिया।

विकास भाटिया को यह पुरस्कार कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अब्राहम स्टैपोन्स के हाथों मिला। इस कार्यक्रम में पूरे देश से लगभग 200 डिस्ट्रिीब्यूटर्सो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विकास भाटिया ने कहा कि उन्हें कम्पनी द्वारा जिस सम्मान से सम्मानित किया गया है उस सम्मान की गरिमा को बनाये रखते हुए कम्पनी को और आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा ओर कम्पनी को अधिक से अधिक व्यवसाय देकर मजबूती बनाने में पूरी तरह से कृतसंकल्प रहूंगा।

भाटिया ने कहा कि टाटा स्टील जहां ग्राहकों को पूरा भरोसा एवं विश्वास देती है वही वह अपने डिस्ट्रीब्यूटर्सो को भी परिवार की तरह रखती है ओर उनकी हर सुख सुविधा का भी समय समय पर ध्यान देती है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील कम्पनी नहीं बल्कि हम सभी के लिए एक परिवार है जिसकी मजबूती को बनाये रखने में हम सभी अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं।