January 9, 2025

स्वस्ति नित्या बनीं ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’

Mumbai : बच्चों के अभिनय वाले प्रतिभा तलाश कार्यक्रम ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ के दूसरे संस्करण में स्वस्ति नित्या विजयी हुई हैं। इस कार्यक्रम में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

105614-swasti-nitya700
बिहार के भागलपुर की 11 वर्षीय स्वस्ति के बहुआयामी अभिनय ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के जजों ने स्वस्ति को पूर्ण मनोरंजन करने वाली प्रतिभा माना। इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज की विजेता के रूप में स्वस्ति को ट्रॉफी के अलावा 5 लाख रुपये का चैक भी दिया गया।
स्वस्ति ने एक बयान में कहा, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में प्रदर्शन करना और दूसरे संस्करण मे विजेता के रूप में उभरना, मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मंच पर अपने प्रत्येक प्रदर्शन में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया।