May 3, 2024

स्वामी दयानंद सरस्वती जन्मोत्सव पखवाड़े समापन

Faridabad/Alive News: डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में महाविद्यालय आर्य समाज इकाई एवं संस्कृत छात्र परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मनाए जा रहे स्वामी दयानंद जन्मोत्सव पखवाड़े के आज समापन दिवस के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के बाद महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के द्वारा एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस व्याख्यान के व्याख्याता हर्षप्रिय आर्य,अध्यक्ष, एच आर, जेबीएम समूह गुरुग्राम एवं विभा आर्या, धर्म शिक्षिका, संस्कृत अध्यापिका, एमिटी विद्यालय तथा युवा आर्या वीरांगना इकाई गुरुग्राम की अध्यक्षा रहीं। आर्या ने अपने व्याख्यान में महर्षि दयानंद सरस्वती के ऋषि से महर्षि बनने एवं असत्य से सत्य की ओर अग्रसित होने एवं उनके उपकारों के बारे में बताया।

महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत ने सभी को स्वामी के जन्मदिवस की शुभ कामनायें दी तथा पिछले 14 दिन से महाविद्यालय में चल रहे पखवाड़े के दौरान हुए कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा सभी के सामने रखी। इस अवसर पर अरुण भगत, मुकेश बंसल, डॉ नरेंद्र दुग्गल, डॉ अर्चना सिंघल, डॉ अंजु गुप्ता, महाविद्यालय आर्य समाज इकाई के कोषाध्यक्ष अशोक मंगला इस पखवाड़े के संयोजक संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित शर्मा तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्तिथ रहे।