December 25, 2024

आदिपुरुष देख कर भड़के सुनील लहेरी ,जम कर किया बहिष्कार

Delhi/Alive News: बॉलीवूड के जाने माने निर्देशक ओम राउत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर विवाद चल रहा है। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर बाद मेकर्स ने फिल्म के कई डायलॉग्स को बदल दिए है। निर्देशक की यह चालाकी भी कुछ काम नहीं आई। फिल्म के डायलॉग्स बदल ने के बाद भी यह फिल्म विवादों की बीच है दर्शक अब भी फिल्म की आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अब इसी बीच रामानंद सागर के लक्ष्मण यानी की सुनील लहरी ने एक वीडियो साझा कर फैंस को धन्यवाद कहा है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

‘आदिपुरुष’ फिल्म को लेकर एक तरफ तो जहां दर्शकों का गुस्सा उमड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ रामानंद सागर भी रामायण के सभी किरदारों पर गुस्सा तो सातवें आसमान पर है। अभिनेता अरुण गोविल से लेकर सुनील लहरी तक ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। जिसमें अभिनेता ने लोगों को धन्यवाद कहा

रामानंद सागर की रामायण के लक्ष्मण ने हाल ही में, अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सुनील कहते हैं, ‘आप सभी देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद गलत को गलत कहने के लिए। यहां, मैं बात कर रहा हूं फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर। हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाने के लिए एक जुट होकर आप सभी ने जो विरोध किया, उसकी मैं जितनी भी तारीफ करूं वो कम है। इसी तरह कई और मुद्दे हैं देश में, जिसके लिए हमें एकत्र होकर विरोध करना चाहिए। जय हिंद, जय भारत, जय राम जी।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘आदिपुरुष फिल्म के द्वारा हमारी संस्कृति का अपमान करने पर एकत्र होकर बहिष्कार करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।’ अभिनेता के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हम आपके पूरे सपोर्ट में हैं सर।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में राघव के किरदार में प्रभास नजर आए। वहीं, कृति सेनन ने माता जानकी की भूमिका निभाई है। तमाम विवादों के चलते फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग्स बदले है