May 20, 2024

डायनैस्टी इंटरनेशनल स्कूल में राम मन्दिर के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन

Faridabad/Alive News: डायनैस्टी इंटरनेशनल विद्यालय ने प्रधानाचार्य नितिन वर्मा के दिशा-निर्देशन में 22जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले राम मन्दिर के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया | इस भक्तिमय कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या एवं सह-संयोजिका केदीप-प्रज्ज्वलन के माधयम से हुआ |

विद्यालय के आचार्य उपमन्यु योगेन्द्र एवं संगीत विभाग के शिक्षकों के द्वारा सुन्दरकाण्ड का गायन किया गया | जिसमें सम्पूर्ण शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की | अत्यंत मधुर गायन एवं विभिन्न वाद्ययंत्रों के माधयम से जैसे ही पाठ का आरम्भ हुआ सम्पूर्ण सभागार का माहौल भक्तिपूर्ण हो गया | आचार्य जी पाठ के मध्य में जिस प्रकार हनुमान जी की राम-भक्ति की महिमा का गायन एवंकथा का विवरण किया वह कर्णप्रिय तथा मधुरता से परिपूर्ण था |

सुन्दरकाण्ड के इस पाठ के आयोजन से सभी विद्यार्थीगण अति-उत्साही थे | विद्यालय का सभागार “जय श्री राम” के नारों से गुंजायमान हो रहा था | सम्पूर्ण विद्यालय में राम-भक्ति की एक लहर दौड़ गई,सभी विद्यार्थियों ने इस पाठ के माध्यम से मानव जीवन की वास्तविकता एवं सत्य का ज्ञान प्राप्त किया | जीवन में प्रभु,गुरुजनों एवं माता-पिता के महत्तव को समझा | अंत में रामायण जी’ एवं ‘हनुमान जी’ की आरती के पश्चात् सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया | इस प्रकार भक्तिमय वातावरण में पाठ का समापन हुआ |