January 22, 2025

मानव संस्कार स्कूल में मातृ दिवस पर किया गया सुंदरकांड पाठ

Faridabad/Alive News : गत शनिवार 13 मई को धीरज नगर एत्मादपुर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ किया गया। पाठ का लक्ष्य छात्रों में संस्कार सृजन तथा परंपराओं के प्रति जागरूकता पैदा करना था। इस कार्यक्रम में सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल के डायरेक्टर योगेश शर्मा ने इस उपलक्ष पर प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन भी किया।

स्कूल के डायरेक्टर योगेश शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें हनुमान जी जैसे गुण, बल, ज्ञान, बुद्धि व विवेक को आत्मसात करना चाहिए। सभी कार्य प्रभु को समर्पण करते हुए करने चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ कौमुदी भारद्वाज ने सभी माताओं का सुंदरकांड पाठ में पहुंचने पर अभिवादन किया और छात्रों को मातृ भक्ति का महत्व बताया।