January 19, 2025

शुगर मील के प्रबंध निदेशक सुमन भांकर को किया सरकारी अस्पतालों में प्रशासनिक पर्यवेक्षण नियुक्त

Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल ने शुगर मील पलवल की प्रबंध निदेशक सुमन भांकर की जिला के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में प्रशासनिक पर्यवेक्षण हेतु ड्यूटी लगाई है। इस दौरान वे सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में कोविड प्रोटोकोल की तैयारी सुनिश्चित करेंगी तथा इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करेंगी।

उनके सहयोग के लिए शुगर मिल का स्टॉफ नियुक्त रहेगा। उन्होंने बताया कि एमडी शुगर मिल सुमन भांकर को उपमंडल अस्पताल होडल व हथीन, सीएचसी अलावलपुर व दूधौला, सीएचसी औरंगाबाद, सौंद व मंडकोला तथा पीएचसी अमरपुर, सिहोल, सोलरा, रसूलपुर, अल्लीका, भुलवाना, टप्पा, हसनपुर, दीघोट, कलसाडा, छांयसा, कोट, नागलजाट, उटावड व मंडकोला में प्रशासनिक पर्यवेक्षण का कार्य करेंगी।