Palwal/Alive News: खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के दिशा-निर्देशानुसार नशीलें पदार्थो के सेवन से विशेषकर किशोर अवस्थाओं के युवक और युवतियों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास, महामारी सुरक्षा एवं स्वंय सेवा तथा स्वच्छता अभियान सम्बंधित विषयों पर एक सेमीनार गुरूवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में कोविड-19 की सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आयोजित करवाया गया।
जिसमें प्रशिक्षकों के विभिन्न प्रशिक्षण केन्दों के 50 युवक/युवतियां ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्रीमती मैरी मसीह व जिला खेल कार्यालय पलवल मे कार्यरत रामलोटन सिंह, योगा अधिकारी, भूषण, वालीबाल प्रशिक्षक, मनोज कुमार, बाक्सिंग प्रशिक्षक, प्रकाश, तैराकी प्रशिक्षक, राजेश कुमार, कबड्डी प्रशिक्षक, हरिस्वरूप, हैण्डबाल प्रशिक्षक, पवन कुमार मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त एथैलेटिक्स प्रशिक्षक, सुमन, हॉकी प्रशिक्षिका, कुमारी शैल सक्शेना, ताईक्वाडों प्रशिक्षिका, चरण सिंह, सहायक, नीरज बैंसला, सहायक, लोकेश कुमार, लिपिक, निशान्त व भगत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। गुरूवार को जिला रैडक्रास से चार विशेषज्ञों द्वारा किशोरों को नशीलें पदार्थो, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और कौशल विकास, महामारी सुरक्षा आदि विषयों के बारे मे जागरूक किया गया।