Faridabad/Alive News : इन दिनों सेक्टर-84 बीपीटीपी पार्क एलीट प्रीमियम सोसायटी का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। वहीं पार्क एलिट प्रीमियम सोसाइटी के लोगों के अनुसार सोमवार को वह उपायुक्त से मिले। इसके बाद उपायुक्त ने एसडीएम परमजीत चहल को इस मामले की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए। हालांकि, पानी का सैंपल जांच के लिए करनाल भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। इसके अलावा लोगों ने पुलिस कमिश्नर से बिल्डर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
आरडब्ल्यूए प्रधान अवनींद्र तिवारी ने बताया कि सोसाइटी के लोगों ने पुलिस कमिश्नर से बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। वही उपायुक्त ने एसडीएम को इस मामले की पूरी रिपोर्ट जल्द तैयार कर सौंपने के निर्देश दिए हैं। अब आगे की कार्रवाई पानी की रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।