Faridabad/Alive News : स्नातक की पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिले के लिए शनिवार को अंतिम दिन है। जिन छात्रों के नाम पहली मेरिट लिस्ट में शामिल हैं, वह फीस जमा कर दाखिला ले सकते हैं। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बता दें, कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने स्नातक कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया 16 अगस्त को शुरू की थी। इसके तहत दो सितंबर तक आवेदन लिए गए थे और उसके बाद दस्तावेज की जांच प्रक्रिया पूरी की गई। विभाग ने 11 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की थी, लेकिन कुछ खामियों के कारण लिस्ट को रद्द कर दिया गया था और 13 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट दोबारा से जारी की गई। जिन छात्रों के नाम पहली लिस्ट में हैं, उन्हें फीस जमा कर दाखिला लेने के लिए पांच दिन का समय दिया गया था। छात्रों को 18 सितंबर तक फीस जमा कर प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके बाद विभाग की ओर से 21 सितंबर को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। उसके आधार पर 25 सितंबर तक फीस जमा कर सकेंगे। इसके बाद 28 सितंबर को आवेदन के लिए पोर्टल फिर से खोला जायेगा और कॉलेजों में ओपन काउंसलिंग के तहत दाखिले किए जाएंगे।