March 7, 2025

विद्यार्थियों ने रैली निकाल स्वच्छ दीपावली के प्रति लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों ने प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार जूनियर रेड क्रॉस, सेंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड और गाइड्स के साथ मिलकर स्वच्छ और हरित दीपावली के लिए जन जागरण रैली का आयोजन किया। फरीदाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहे वायु प्रदूषण का सामना कर रहे स्थानीय निवासियों और समस्त देशवासियों से स्वच्छ और हरित दीपावली मनाने की अपील करते हुए विद्यालय की क्लीन दिवाली ग्रीन दीवाली अभियान के संयोजक विद्यालय के प्राचार्य एवं जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने जन जागरण रैली को रवाना करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण को प्रभावहीन करने के लिए विद्यालय द्वारा स्वच्छ एवं हरित दीपोत्सव पर्व मनाने के लिए जन साधारण को जागरूक और सतर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

बच्चों ने रैली में सलोगन लिखी पट्टिकाएं स्वच्छ दीपावली सब के लिए खुशहाली, पटाखे नही चलाने, प्रदूषण नही फैलाने और ग्रीन दीपावली सब के लिए स्वास्थ्य वाली तथा और नही अब और नही धुंआ धमाका और नही ले कर नारे लगा कर सराय ख्वाजा के बाजार और गलियों में सभी लोगों, पुरुषों, महिलाओं व बच्चों से शोर व प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के लिए जागरूक करते हुए अपील भी कर रहे थे।