Faridabad/Alive News : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमके गुप्ता के दिशा निर्देश पर कॉलेज के 44 छात्रों और तीन सहायक प्राध्यापकों के द्वारा पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध ऐतिहासिक शहर जयपुर का दो दिवसीय भ्रमण किया गया। इस दौरान संस्कृत विभाग के गिरिराज, गणित विभाग के ललित कुमार और सांध्य कालीन इतिहास विभाग के एक्सटेंशन अध्यापक भगवानदास के नेतृत्व में जयपुर में स्थित आमेर का किला, जल महल, हवा महल, अल्बर्ट हॉल आदि अनेक स्थानों से सम्बन्धित ऐतिहासिक स्थलों से संबंधित घटनाओं का उल्लेख करते हुए छात्रों को ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न स्थापत्य कला शैलियों से सभी छात्रों का परिचय कराया गया।