Faridabad/Alive News : सेक्टर-31 के फरीदाबाद मॉडल स्कूल के कक्षा छठीं व सातवीं के विद्यार्थियों ने फरीदाबाद स्थित अमूल के बनास मिल्क प्लांट का औद्योगिक दौरा आयोजित किया गया। अमूल प्लांट के प्रतिनिधि ने निर्मित उत्पादों, विनिर्माण क्षमता, गुणवत्ता जांच तंत्र, कच्चे माल की सोर्सिंग, तैयार माल का वितरण, विनिर्माण प्रक्रिया, मशीन आधारित पैकिंग, सुरक्षित खरीद और उत्पादन की विविधता के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
फिर छात्रों को अमूल की दूध और पनीर निर्माण इकाई में ले जाया गया, जहां उन्हें दिखाया गया कि रोबोटिक्स और मानव अनुकूल सॉफ्टवेयर का उपयोग करके दूध को कैसे पैक किया जाता है। यह दौरा बहुत जानकारी पूर्ण था और छात्रों को डेयरी के कामकाज के बारे में विस्तृत जानकारी मिली।