Faridabad/Alive News : डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अभिभावकों के लिए बहुत ही सुंदर झूला तैयार किया और सभी अभिभावकों ने अध्यापिकाओं के साथ मिलकर तीज पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने अभिभावकों के लिए मेहंदी लगाने का भी प्रबंध किया।
विद्यालय में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने प्रत्येक विषय के मॉडल, परियोजना कार्य, कला एकीकरण गतिविधि तथा विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई हस्तनिर्मित राखियों की बहुत ही सुंदर प्रदर्शनी प्रस्तुत की। सभी अभिभावकों ने इस प्रदर्शनी की अत्यंत प्रशंसा की।
इस अवसर पर डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने सभी को बधाई दी और संदेश दिया कि विभिन्न सांस्कृतिक व क्रियात्मक गतिविधियों के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को उनकी संस्कृति व क्रियात्मक विकास से जोड़ना है।