January 5, 2025

छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी, 3 दिसंबर तक कॉलेज बंद

Chennai : तमिलनाडु की सत्यभामा यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद आत्महत्या करने का मामला गंभीर हो गया है। घटना के बाद छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी में किए गए हंगामे और आगजनी के बाद बड़ा कदम उठाते हुए कॉलेज को 3 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी छात्रों को हॉस्टर खाली करने के आदेश भी दे दिए गए हैं।

बता दें कि विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान रंगमोनिका नाम की एक छात्रा को नकल करते पकड़ा गया था। इसके बाद प्रोफेसरों ने उसे अपमानित किया। पूरी घटना से दुखी छात्रा ने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की खबर मिलते ही छात्रों में नाराजगी नजर आने लगी, गुस्साए छात्रों ने परिसर में कई जगहों पर आगजनी कर दी। यहां तक की उन्होने आग बुझाने के लिए आई गाड़ियों को भी परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया।

हालांकि, पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया और यूनिवर्सिटी में सुरक्षा बढ़ा दी। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।