Delhi/Alive News:दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मंगलवार सुबह करीब 6.35 पर यह झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। हालांकि, रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता 7.1 होने की वजह से यूपी-बिहार से दिल्ली-एनसीआर तक इसने सबको हिला दिया। लोग डरकर घर से बाहर निकल आए।
यूनाइडेट स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 6:35 बजे, नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किमी. उत्तर-पूर्व में आया। इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किया गया। हालांकि, तब जाग चुके लोग ही इसे महसूस कर पाए। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने इसे अधिक महसूस किया।
फिलहाल भूंकप से दिल्ली-एनसीआर से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। बता दें कि, दिल्ली भूंकप के लिहाज से काफी जोखिम वाला क्षेत्र है। यहां बीते 5 साल में दर्जनों बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं।