December 26, 2024

होटल में अनैतिक कार्य होने पर होगी सख्त कार्यवाही

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ जोन के सभी ओयो होटल संचालकों को बुलाकर एक मीटिंग रखी गयी । इस दौरान ओयो संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने होटल में किसी भी प्रकार का गैर कानूनी कार्य और गलत गतिविधियां न होने दें जैसे कि जुआ खिलाना, शराब पिलाना व अन्य अनैतिक कार्य अपने होटल में न करने दे। यदि ऐसा होता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस मीटिंग में डीसीपी ने सभी होटल संचालकों को सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए, सभी संचालकों को आदेश दिए की सभी होटल संचालक अपने-अपने होटल में आने वाले नागरिकों का रजिस्टर में पूर्ण रूप से इंद्राज करेंगे और उनकी आईडी को प्रॉपर रूप से चेक करेंगे और उसको रिकॉर्ड में रखेंगे। होटल में आने वाले व्यक्तियों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करके नंबर को चेक करें। सभी संचालक अपने-अपने होटल में सीसीटीवी कैमरे लगाएं और सीसीटीवी स्टोरेज को सुरक्षित रखेंगे।

डीसीपी ने ओयो संचालकों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा वे अपने होटल में किसी भी प्रकार का गैर कानूनी कार्य और गलत गतिविधियां न होने दें जैसे कि जुआ खिलाना, शराब पिलाना व अन्य अनैतिक कार्य अपने होटल में न करने दे। यदि किसी भी होटल में इस प्रकार के अनैतिक कार्य होना पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही डीसीपी बल्लबगढ़ में मीटिंग में मौजूद एसीपी व सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर ओयो होटल को चेक करने के लिए आदेश दिए और कहा कि पुलिस ओयो होटल के रजिस्टर समय-समय पर चेक करते रहें तथा होटल संचालकों द्वारा किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

मीटिंग के तहत सिटी बल्लभगढ़ एसीपी मनीष सहगल, थाना सिटी बल्लभगढ़, थाना सेक्टर 8, थाना आदर्श नगर, थाना सदर बल्लभगढ़ के थाना प्रभारी, बल्लभगढ़ जॉन के सभी होटल संचालक व मौजूद रहे जिनमें दिनेश नागर,अरुण भारद्वाज, सूर्य गर्ग,भूपेंद्र,नफे सिंह,आसिफ,गौरव और अन्य करीब 50-60 संचालक शामिल थे।