December 25, 2024

अंबानी-अडानी को गाली देना बंंद कर दिया, दाल में जरुर कुछ काला है : नरेन्द्र मोदी

Telangana/Alive News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मिशन साउथ पर फोकस किया है। बुधवार को तेलंगाना में उन्होंने तीन जनसभा की। करीमनगर की सभा में उन्होंने अंबानी-अडानी को लेकर राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से ही सुबह उठते ही पांच उद्योगपति की माला जपते थे। फिर अंबानी-अडानी कहने लगे। चुनाव घोषित होते ही अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है। चुनाव में अंबानी अडानी के कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे मारे हैं। टैंपो भरकर नोट पहुंचे हैं । उन्होंने पूछा कि क्या सौदा हुआ कि राहुल ने अंबानी-अडानी को गाली बंद कर दी। दाल में जरूर कुछ काला है। इसका जवाब राहुल गांधी को देना होगा।

राजराजेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा के बाद की जनसभा
पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के श्री राजराजेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना से चुनावी अभियान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने करीमनगर में पहली सभा की। इस सभा में उन्होंने कांग्रेस पर अडानी अंबानी से बोरी भर कर काला धन लेने के आरोप लगाए। इससे पहले के चुनावों में कांग्रेस अडानी और अंबानी को लेकर बीजेपी की आलोचना करती थी। नरेंद्र मोदी अपनी सभाओं में उद्योगपतियों का नाम नहीं लेते थे। तीसरे चरण की वोटिंग के बाद उन्होंने अंबानी और अडानी का जिक्र चुनावी सभा में किया है। अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राफेल का मुद्दा ध्वस्त होने के बाद कांग्रेस ने उद्योगपतियों को टारगेट किया था। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी रोज अडानी और अंबानी का जिक्र रोजाना करते थे। चुनाव की घोषणा के बाद उन्होंने इन उद्योगपतियों के नाम लेने बंद कर दिए। करीमनगर के बाद पीएम मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में भी जनसभा की।