January 9, 2025

नौ महीने बीतने के बाद भी बच्चों को नहीं मिली स्कूल ड्रेस

Faridabad/Alive News: राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को सत्र शुरू होने के 9 महीने बीत जाने के बाद भी बच्चों के खाते में ड्रेस के पैसे नहीं आए हैं। वही अब नया सत्र शुरू होने में मात्र 3 माह बचे हुए हैं। विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष बच्चों को ड्रेस के लिए 800 रूपये दिए जाते थे। लेकिन इस सत्र में बच्चों को स्वेटर तक नहीं मिल पाया है। हालांकि जिले के राजकीय स्कूलों में 15 जनवरी तक अवकाश चल रहे हैं।

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के करीब एक बच्चों को अब तक स्कूल ड्रेस नहीं मिल पाया है। जबकि सरकार की ओर से पिछले वर्ष पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे को दो-दो स्कूल ड्रेस देने की घोषणा की गई थी। इसे अगले सत्र से लागू करना है। सत्र खत्म होने में अब मात्र 3 महीने बचे हैं।

इसके बावजूद स्कूली बच्चों को ड्रेस नहीं मिल पाई है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों की ड्रेस के लिए कपड़ों में कराना था। इसे चलाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन कमेटी के तहत की गई थी। इसके लिए बीते 1 जुलाई में जिले के सभी राज्य के स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों का रिकॉर्ड विभाग की ओर से मांगा गया था।