December 24, 2024

राज्य चुनाव आयुक्त प्रेसवार्ता कर आज जारी करेंगे चुनाव कार्यक्रम, चार जिलों का तीसरे चरण में होगा चुनाव

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के नौ जिलों में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव का बिगुल शुक्रवार बजने वाला है। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह प्रेसवार्ता कर चुनाव कार्यक्रम जारी करेंगे। पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा से पहले वह सुबह 11 बजे आयोग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे।

मिली जीनकारी के अनुसार आयोग के सचिव डॉ. इंद्रजीत ने बताया कि अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, कैथल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा व सोनीपत जिलों में चुनाव की घोषणा बैठक के बाद पौने 12 बजे की जाएगी। बैठक में चुनाव आयुक्त तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

वहीं, प्रशासनिक कारणों से फरीदाबाद-पलवल के चुनाव तीसरे चरण में हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव होंगे। हिसार के आदमपुर में विधानसभा उपचुनाव चल रहा है। तीन नवंबर को मतदान और छह नवंबर को मतगणना होनी है। इसलिए यहां दूसरे चरण में भी चुनाव नहीं होगा। फतेहाबाद जिले की सीमाएं हिसार व आदमपुर के साथ लगती हैं।

दोनों चुनाव एक साथ होने से प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसलिए फतेहाबाद में भी तीसरे चरण में ही चुनाव होगा। फरीदाबाद और पलवल में भी प्रशासनिक कारणों से दूसरे चरण में चुनाव नहीं होंगे। इन चार जिलों में 8 नवंबर के बाद चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 30 अक्तूबर और दो नवंबर को है। इसके एक सप्ताह बाद दूसरे चरण के मतदान की उम्मीद जताई जा रही है। दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 21 अक्तूबर के बाद शुरू होने की उम्मीद है।