November 8, 2024

SRS एसोसिएशन ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

फरीदाबाद : समाज सेवा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता के तहत एसआरएस सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने फरीदाबाद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्लभगढ़ में 150 बालिकाओं के लिए विशेष तौर पर सेल्फडिफेंस(आत्म रक्षा) कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को आगे आकर आत्मरक्षा और आत्मनिर्भर बनने की विभिन्न तकनीकें सीखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह कोर्स 1 दिसंबर से 12 दिसंबर तक संचालित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर एसआरएस गु्रप-सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अनिल जिंदल ने कहा, महिलाओं की बेहतरी के लिए इस तरह का फायदेमंद कार्यक्रम आयोजित कर हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है।

हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि आत्मरक्षा के ये गुर जीवन में आत्मनिर्भर बनने के लिए ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को सशक्त बनाएंगे। हम ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करते रहेंगे। उन्होंने कहा हम स्कूल प्रबंधन को और इस पाठ्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं को धन्यवाद देते हैं। इस पूरे शिविर का प्रबंधन एसआरएस सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की प्रोजेक्ट मैनेजर नीरू गोहरी की देखरेख में किया गया।