January 23, 2025

एसआरएस रॉयल हिल्स वासियों को रजिस्ट्री के लिए जमा करानी होगी डिटेल्स

Faridabad/Alive News : हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (हरेरा) से लोगों को राहत मिलने के बाद एसआरएस रॉयल हिल्स सोसाइटी के बिल्डर के लीगल लॉयर प्रवीण गुप्ता ने सोसाइटी के लोगों से मुलाकात कर रजिस्ट्री की प्रक्रिया के लिए सोसाइटी वासियों को आगामी सोमवार तक आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स जमा करवाने के लिए कहा है।

आरडब्ल्यूए प्रधान अवनीश कुमार ने बताया कि एसआरएस रॉयल हिल्स सोसाइटी में करीब 1400 फ्लैट्स है। जिसमें से बिल्डर की ओर से पजेशन देते समय करीब 200 लोगों को रजिस्ट्री उसी समय मिल गई थी, लेकिन सोसाईटी के अन्य लोगों को रजिस्ट्री नहीं दी गई थी। जिसके बाद करीब 600 लोगों ने बिल्डर के दिवालिया घोषित होने के बाद हरेरा में शिकायत दी थी।

बता दें, हरेरा ने मामले पर सुनवाई करते हुए बिल्डर को केवल 90 दिनों में हरेरा ने बिल्डर को सभी फ्लैट धारकों को रजिस्ट्री देने के आदेश दिए हैं। इसी संबंध में बिल्डर के लीगल लॉयर प्रवीण गुप्ता ने सोसाइटी में आकर लोगों से बातचीत की और आधार कार्ड व बैंक डिटेल्स की मांग की है। जिससे समय पर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो सके।