January 23, 2025

आनंद विहार और गुवाहाटी के बीच चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियाँ, पढ़िए खबर

New Delhi /Alive News: इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है। फेस्टिव सीजन में बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में रेलवे पर एक अतिरिक्त यात्री दबाव रहता है।इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने कुछ नई स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है। जिसमे बताया जा रहा है कि रेलयात्रियो की सुविधा के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल और गुवाहाटी के बीच चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने का फैसला किया गया है

05656/05655 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)
05656 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी 27 अक्टूबर 2023. को गुवाहाटी से सुबह सवा पांच बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय साढ़े तीन बजे आनंद विहार टर्मिनल पहूँचेगी । वापसी दिशा में 05655 आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल रेलगाड़ी 01नवंबर 2023 को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर साढ़े बारह बजे गुवाहाटी पहूँचेगी | वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह रेलगाड़ी मार्ग मे कामाख्या ,रंगिया, बारपेटा रोड़ , न्यू बंगाईगाँव, कोकराझार , न्यू कोचबिहार , न्यू जलपाईगुड़ी , किशनगंज , बारसोई , पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं॰ तथा गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।

03575/03576 आसनसोल -आनंद विहार टर्मिनल- आसनसोल स्पेशल ट्रेन (04 फेरे)
03575 आसनसोल-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी 27 अक्टूबर 2023 तथा 03 नवंबर 2023 को आसनसोल से सुबह सवा दस बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8 बजकर पांच मिनट पर आनन्द विहार टर्मिनल पहूँचेगी। वापसी दिशा में 03576 आनन्द विहार टर्मिनल–आसनसोल स्पेशल रेलगाड़ी 28अक्टूबर 2023 तथा 04नवंबर 2023 को आनन्द विहार टर्मिनल से पूर्वाहन 11 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 10 बजकर 20 बजे आसनसोल पहूँचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे धनबाद, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं॰, प्रयागराज जं. तथा गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।