May 12, 2025

आपातकालीन समय में बचाव और प्राथमिक चिकित्सा पर विशेष ट्रेनिंग

Faridabad/Alive News: जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में एवं एडीसी साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में आज सोमवार को सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में जिला फरीदाबाद के निजी तथा सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थियों, एनसीसी, एनएसएस वालंटियर्स को आपातकालीन स्थिति में बचाव प्रशिक्षण के गुर सिखाए गए, जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में फायर विभाग, एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की संयुक्त टीम ने आपदा के समय किए जाने वाले बचाव और राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।

आज डीएवी कॉलेज, सुषमा स्वराज कॉलेज और नेहरू कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आपातकालीन स्थिति में बचाव प्रशिक्षण के गुर सिखाए गए। इससे पहले – सरपंचों, निगम पार्षदों, जिला परिषद सदस्यों आरडब्ल्यूए अध्यक्षों, उद्योग प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा आने वाले में में सिविल डिफेन्स रजिस्ट्रेशन करने वाले वालंटियर्स को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, सीटीएम अंकित कुमार सहित पुलिस, फायर तथा सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।