Chandigarh/Alive News : हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र बेहद की तीखी बहस के साथ शुरू हुई। वहीं विपक्ष के विधायकों की स्पीकर से कई बार तीखी बहस भी हुई। जिसके बाद इनेलो विधायक अभय चौटाला पर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भड़क गए। फिर उन्हें स्टाफ ने शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा स्पीकर ने अभय चौटाला को कहा कि आपकी धक्केशाही घर में चल सकती है, यहां नहीं चलेगी। सदन में नियमानुसार ही काम होगा और सदन की गरिमा गिर रही है। स्पीकर ने कांग्रेस के विधायकों को भी विधानसभा नियमों का पालन करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि नियमों के विपरीत जाकर ध्यानाकर्षण पर डिबेट नहीं करा सकते।
दोनों के बीच बहस तब छिड़ी जब अभय चौटाला विवि नियुक्ति संशोधन विधेयक पर बोल रहे थे। अभय ने बोलने के लिए अधिक समय देने को लेकर भी गुप्ता से बार-बार बहस की। इसके अलावा गीता भुक्कल, किरण चौधरी, बलराज कुंडू व अन्य विधायक भी स्पीकर से भिड़ने में पीछे नहीं रहे।