January 18, 2025

बेटे ने शराब के नशे में पिता से की मारपीट

Palwal/Alive News : शराब के नशे में पिता के साथ मारपीट करने व पुलिस चौकी में झगड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संबंधित मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी अमन प्रकाश के अनुसार गांव देवली निवासी ओमप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 3 मई की रात दस बजे पुत्र नरेंद्र व विरेंद्र शराब के नशे में मारपीट करने लगे थे। इसी संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है। इतना ही नहीं विरेंद्र ने नशे की हालत में बघौला पुलिस चौकी में भी हंगामा किया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी विरेंद्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।