Lucknow/Alive News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में है। मुख्यमंत्री के इस विवादित बयान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में सोमवार को एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में भाषण में योगी की विवादित ‘अब्बा जान’ वाली टिप्पणी को लेकर आपत्ति जताई गई है। साथ ही सीएम पर मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर केस दर्ज करने की मांग की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर की सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक याचिका दायर की है। तमन्ना ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता की टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय, जिससे वह संबंधित हैं, का अपमान हुआ है।
सीएम योगी ने रविवार को यूपी के कुशीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर कहा था कि 2017 में उनके सत्ता में आने के बाद ही उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रभावी हो सकी, क्योंकि इससे पहले गरीबों के राशन का इस्तेमाल ‘अब्बा जान कहने वाले’ करते थे। अब्बाजान शब्द का इस्तेमाल मुसलमानों द्वारा अपने पिता को संबोधित करने के लिए किया जाता है।
अतीत में कई राजनेताओं के खिलाफ याचिका दायर करने वाली तमन्ना हाशमी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है। तय अदालती प्रक्रिया के अनुरूप इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है।