December 29, 2024

समाजसेवा है सबसे बड़ा कार्य : विपुल गोयल

Faridabad/Alive News : वर्ल्ड विजन संस्था जो कार्य कर रही है वह वाकई में प्रशंसा के योग्य है और इस तरह की संस्थाओ से अन्य संस्थाओ व समाजसेवियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए यह विचार केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने वल्र्ड विजन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे इस मौके पर गोयल ने संस्था को प्रशंसा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि समाजसेवा सबसे बड़ा कार्य है और इससे पुण्य के भागीदारी बनते है इसीलिए इस संस्था की सहायता के लिए भी सभी को आगे आना चाहिए ताकि जो कार्य यह संस्था कर रही है वह और भी बड़ा हो सके और उससे अधिक से अधिक लोगों को इनके माध्यम से सुविधाएं मिल सके।

इस अवसर पर संस्था के कार्यो को आगे बढाने के लिए कोरडीनेटर महावीर सोनी, इन्द्र नगार और राजेश मीणा ए.सी नगर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोरडीनेटर महावीर सौनी ने बताया कि संस्था पिछले 6 वर्षो से कच्ची बस्तियों में विकास कार्यो में लगी हुई है।

इस अवसर पर गायक हंसराज हंस तथा संस्था के मैनेजर बाबू सैलवम और नीरज मावी सहित इन्द्रा नगर व एसी नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।